कानपुरनगर: थाना अचलगंज जनपद उन्नाव में नियुक्त मुख्य आरक्षी(पी) श्री प्रताप सिंह सचान उम्र 59 वर्ष निवासी कान्डाखेड़ा थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात जो कोयलानगर थाना चकेरी कानपुर नगर में रह रहे अपने बच्चों में जा रहा था। थाना चकेरी क्षेत्रान्तर्गत हाइवे पर कोयलानगर चैकी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से श्री प्रताप सिंह सचान घायल हो गये जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाॅ पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।