अमरोहा: थाना डिडौली व कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम मकसूदपुर नेवादा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान पुरस्कार घोषित अपराधी सतपाल सिंह को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर देशी, 9 जीवित व 5 खोखा, दो खोखा 315 बोर, 4 खोखा 12 बोर कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुई। दो बदमाश मौके से भाग गये जिनकी तलाश की जा रही है । घटना में आरक्षी कुलदीप सिंह व आरक्षी विवेक के हाथ में तथा सतपाल सिंह के पैर गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त सतपाल ंिसह के विरूद्ध जनपद सम्भल, अमरोहा, बिजनौर के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम आदि के कुल 41 अभियोग पंजीकृत हैं । थाना आदमपुर के मु0अ0सं0 224/17 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद द्वारा 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सतपाल सिंह निवासी ग्राम पाडली थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
बरामदगी
1-एक पिस्टल 32 बोर देशी, 9 जीवित व 5 खोखा कारतूस
2-दो खोखा 315 बोर, 4 खोखा व 12 बोर कारतूस
3- एक मोटर साइकिल