देवरिया: अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ को दिनांक 06.07.17 को समय प्रातः0933 बजे मोबाइल संख्या 9026322815 से काल के माध्यम से विधानसभा लखनऊ को 15 अगस्त पर उड़ाने की धमकी दी गयी थी ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में जांचोपरांत थाना तरकुलवा पर मु0अ0स0 143/17 धारा 419/420/467/468/471/507 भादवि व 66 सी एवं 66 डी, आई टी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 13.07.17 को जनपद देवरिया से साजिशकर्ता फरहान अहमद पुत्र वजीर अहमद सा0 कवला छापर थाना रामपुर कारखाना देवरिया को तवक्कलपुर थाना क्षेत्र तरकुलवा से गिरफतार किया गया। इसके द्वारा 04 मोबाईल का प्रयोग किया जाना पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- फरहान अहमद पुत्र वजीर अहमद सा0 कवला छापर थाना रामपुर कारखाना देवरिया।
अन्य विवरण
- अभियुक्त फरहान अहमद इन्टीग्रल यूनिवर्सिटी में बीबीए व्दितीय बर्ष का छात्र था। जनवरी 4, वर्ष 2016 में पढ़ाई छोड़ कर लखनऊ से गाॅव आ गया तब से लखनऊ नही गया। अभियुक्त के पिता लगभग 20 बर्ष सउदी में कार्य करने के पश्चात वर्तमान में घर पर रहकर भारत पोलट्री फार्म का संचालन करते हैं।
- अभियुक्त व्दारा पूर्व मे भी पुलिस को झूठी सूचनाएं यथा एक के घर मे 04 किलो गॅाजा रखने तथा किसी व्यक्ति के घर मे एक लडका व लडकी छिपे होने की सूचना दी गयी थी। एडीजी लखनऊ को फोन करने के संबंध में पूछे जाने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके गांव मे घर के निकट पोखरे की खुदाई अवैध रूपसे जे0सी0बी0 मशीन से की जा रही थी। उसने नेट से मो0नं0 9454400143 निकाल कर इसकी सूचना बताया तो उधर से पूछे जाने पर कि तुम कौन बोल रहे हो तो वह आवेश में कह दिया की वह विधानसभा लखनऊ को 15 अगस्त 2017 को उडा दूगां।
- अभियुक्त का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास प्रकाश मे ंनही आया है।
- प्रकरण विवेचनाधीन है ।