सम्भल: रूपबसंत उम्र 14 वर्ष पुत्र मुकेश यादव निवासी भीखमपुर जैनी थाना जरपुरा एवं उसके मौसेरे भाई नीरज यादव उम्र 12 वर्ष पुत्र अजयपाल यादव निवासी लहरारतू की मकान बटवारे की रंजिश को लेकर रूपबसंत के चाचा नेत्रपाल व देवपाल पुत्रगण होरीलाल यादव व अबोध पुत्र पोसाकी निवासीगण भीखमपुर जैनी ने गांव के पास ही तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी ।
इस संबंध में थाना रजपुरा पर श्री मुकेश यादव पुत्र होरी लाल की तहरीर पर मु0अ0सं0 353/17 धारा 302 भादवि बनाम देवपाल आदि तीन व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।