गौतमबुद्धनगर: थाना सैक्टर 58 पुलिस द्वारा छोटा डी पार्क के पास ए-ब्लाक सेक्टर 62 में चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलो पर सवार व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही की गई जिसमंे अभियुक्त आजम मुठभेड़ के दोैरान घायल हो गया, जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के उपरान्त तीन अभियुक्त 1.योगेश उर्फ बाबू 2.तरूण शर्मा 3.आजम को गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तांे के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, तीन जीवित कारतूस, दो तमंचे 315 बोर चार जीवित व दो खोखा कारतूस तथा चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गयी।
अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश हंै, जो जनपद गौतमबुद्धनगर एवं आसपास के क्षेत्रों मंे आपराधिक घटनाआंे को अंजाम देते थे। इस संबंध में थाना सेक्टर 58 पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.योगेश उर्फ बाबू नि0 ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना कविनगर जिला गाजियाबाद।
2.तरूण शर्मा नि0 ग्राम पंचावली थाना गोण्डा जिला अलीगढ।
3.आजम नि0 ए-436 सेक्टर 11 विजयनगर जिला गाजियाबाद।
बरामदगी
1-एक पिस्टल 32 बोर, तीन जीवित कारतूस।
2-दो तमंचे 315 बोर, चार जीवित व दो खोखा कारतूस।
3-लूट की दो मोटर साइकिलें