सैदपुर: दाल मिल मालिक श्री दीपक जायसवाल अपनी हान्डा कार सेबैंक मंे 15 लाख रूपये जमा करने जा रहे थे, रास्ते में थाना सैदपुर क्षेत्रान्तर्गत वाजिद पुलिया के पास अपाचे मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा दिखा कर रूपयों से भरा बैग छीन लिया गया।
इस संबंध में थाना सैदपुर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।