टीम इंडिया नए वर्ष की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से करेगी। जिसके लिए बुधवार को टीम कप्तान कोहली के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका रवाना भी हो गयी। लेकिन इस दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आई है।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को दौरे से ठीक पहले एंकल में इंजरी हो गयी है। जिससे टीम की उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है। ऐसे में 5 जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में शिखर धवन के खेलने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
टीम के फिजियो पैट्रिक फ़रहात ने धवन के एंकल का एमआरआई कराने का निर्णय लिया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही टीम प्रबंधन धवन पर आखिरी निर्णय ले पाएगी। हालांकि धवन टीम के साथ दौरे के लिए निकल गये हैं। इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से अभी तक धवन के पहले टेस्ट मैच में खेलने या न खेलने के बारे में अभी कोई साफ बयान नहीं आया है। जिससे अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि उनकी चोट मामूली भी हो सकती है।
टीम इंडिया में “गब्बर” के नाम से मशहूर धवन मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। जिसकी वजह से टीम को उनकी जरूरत ज्यादा है। फ़िलहाल टीम के पास केएल राहुल और पार्थिव पटेल के रूप में अन्य सलामी बल्लेबाज़ मौजूद हैं। इसलिए कोहली एंड कंपनी पर धवन के चोटिल होने का असर नहीं पड़ेगा।