लखनऊ: प्रदेश शासन ने दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 3796.31 लाख रुपये मंजूर करते हुए यह धनराशि निदेशक, पिछड़ा वर्ग क्ल्याण को व्यय की स्वीकृति सहित उपलब्ध करा दी है।
इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।