दार्जिलिंग: आज सुबह हुए यहां एक तेज विस्फोट की घटना ने पूरे दार्जिलिंग को हिलाकर रख दिया है। अलग गोरखालैंड राज्य की मांग में पिछले दो महीनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान ऐसी घटना पहली बार हुई है।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है लेकिन कई दुकानें जलकर राख हो गई। इस पर्वतीय शहर के चौक बाजार इलाके में मोटर स्टैंड के पास हुए इस हमले के पीछे गोरखालैंड समर्थकों का हाथ होने का संदेह है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मध्य रात्रि के तकरीबन 12:15 से 12:30 बजे के बीच यह विस्फोट हुआ है। यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब एक गश्त वाहन उस इलाके में गश्ती लगा रहे थे।’’ यहां चल रहे अनिश्चितकालीन बंद का आज 66वाँ दिन है।
दार्जिलिंग के पुलिस महानिरीक्षक मनोज वर्मा ने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आयी थी कि बिजनबारी इलाके में एक बिजली संयंत्र से काफी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ चोरी हुए हैं। हमें संदेह है कि उसी विस्फोटक पदार्थों का इस विस्फोट में इस्तेमाल किया गया है। हमें इस विस्फोट के पीछे जीजेएम के समर्थकों का हाथ होने का संदेह है। हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।’’ पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।