मुंबई: बॉलीवुड की जगमगाती दुनिया में कोई सितारा जितनी जल्दी फेमस होता है उतनी ही जल्दी भुला भी दिया जाता है, ऐसे में अब हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जिसका नाम तो शायद ही किसी को याद हो लेकिन उसका काम लोगों को जरूर याद है, आपने गोविंदा का फेमस गाना ‘लाल दुप्पटे वाली तेरा नाम तो बता’ जरूर सुना होगा, साल 1992 में आई फिल्म ‘आंखे’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ऋतू शिवपुरी उस दौर में युवा दिलों की धड़कन बन बैठी थी, लेकिन अब शायद ही कुछ लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड की ये खूबसूरत हिरोइन कहां है और कैसी दिखती है? लेकिन आपको बता दे कि बदलते वक्त के साथ इस हिरोइन की खूबसूरती में मानो और भी इजाफा हो गया हो, जी हां, सालो बाद भी ऋतू शिवपुरी की सुंदरता में कोई कमी नहीं आई है, यकीन ना आए तो आप खुद ही देख लीजिए।
बिजनेसमैन हरी वेंकट से शादी कर फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना लेनी वाली ऋतू शिवपुरी सालो बाद अनिल कपूर के टीवी शो 24 में नजर आई, ऋतू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है, जहां वो अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती है, उनकी इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि वक्त के साथ ये हिरोइन और भी खूबसूरत होती चली गई है, आप भी देखिए इनकी खूबसूरत तस्वीरें.
https://www.instagram.com/p/BXkiqI6hDK3/
https://www.instagram.com/p/BSDPQpUhOi5/
https://www.instagram.com/p/BXC1voAh_PA/
https://www.instagram.com/p/BWPXzzjhPCa/
https://www.instagram.com/p/BWaIQp4hgiB/
फिलहाल ऋतू टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं 3 में दिखाई दे रही हैं, लेकिन बेहद ही कम लोग जानते है कि ये वही दुप्पटे वाली हिरोइन है जिसका नाम जानने के लिए एक समय में लोग बेकरार हो गए थे।