मुंबई: दिनेश कार्तिक के टैलेंट को कोई नकारता नहीं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय क्रिकेट में अभ्युदय के साथ ही बाकी सभी विकेटकीपर-बल्लेबाजों के समीकरणों की धज्जियां उड़ गईं। कार्तिक भी इसी खूबसूरत त्रासदी के शिकार रहे। खैर अब वो वनडे-टी20 टीम का हिस्सा हैं। प्लेइंग-11 में मौके भले कम मिले हों, लेकिन 15 खिलाड़ियों में बने हैं।
कार्तिक इस वक्त अच्छा खेल दिखा रहे हैं और लगे हाथ उन्होंने आने वाले कुछ वक्त के लिए अपनी ‘टू-डू लिस्ट’ भी जाहिर कर दी है। इसमें शामिल हैं तीन खास बातें। आईसीसी विश्वकप-2019 खेलना, वापस टेस्ट टीम का हिस्सा बनना और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलना।
“विराट की कप्तानी में टेस्ट मैच”
दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2010 में खेला था। एक बार फिर वो सफेद जर्सी पहनने को बेताब हैं। “अब चूंकि मैं वनडे और टी-20 का हिस्सा हूं, तो मैं टेस्ट टीम के लिए भी कोशिश कर रहा हूं। मेरे पास जिस तरह के शॉट हैं, वो एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर उपयोगी हो सकते हैं। मैं सफेद जर्सी पहनने और विराट कोहली की कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हूं।”
सीएसके का हिस्सा बनने से गुरेज नहीं
आईपीएल-2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी लगभग तय है। इस पर कार्तिक का कहना है कि उन्हें ये तो नहीं पता कि नियम क्या कहते हैं, लेकिन मौका मिलने पर वो अपनी होमटीम का हिस्सा बनना जरूर पसंद करेंगे। गौरतलब है कि सीएसके की वापसी होने पर टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को मिलना तय है।