मुंबई: एक्टर दिलीप कुमार ने अपनी प्रॉपर्टी का 11 साल पुराना केस जीत लिया है। काफी लंबे समय से कोर्ट में चल रहा इस केस का फैसला दिलीप कुमार के पक्ष में आया। बता दें उनकी पत्नी सायरा बानो खुद कोर्ट पहुंची और कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बंगले की चाभी भी मिल गई। बंगले की चाबी हाथ में आते ही सायरा के चेहरे में खुशी नजर आई वो देखने लायक थी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले दिलीप कुमार को पाली हिल्स बंगले के विवाद को सुलझाने के लिए एक रियल एस्टेट कंपनी को 20 करोड़ रुपए देने का आदेश दिया था। कोर्ट का कहना था कि इस रकम को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करा कर कंपनी को इसकी सूचना दे। रकम जमा कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप कुमार को 4 हफ्ते का समय दिया था।
दरअसल साल 2006 में दिलीप कुमार ने मुंबई के रियल एस्टेट फर्म प्राजिता डेवलपमेंट से 2412 स्क्वायर गज में फैले बंगले के डेवलपमेंट के लिए करार किया था, लेकिन बिल्डर ने कोई काम नहीं किया इसके बाद दिलीप कुमार ने बंगले को बिल्डर से वापिस लेने की मांग की थी और उसके बाद से ही ये प्रॉपर्टी केस चल रहा है।
9 comments