लखनऊ: दिनांक 10 फरवरी, 2015, प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने दिल्ली राज्य की विधानसभा के सामान्य निर्वाचन में आम आदमी पार्टी (आप) को मिली भारी विजय पर श्री अरविन्द केजरीवाल, उनकी पार्टी तथा सहयोगियों के साथ ही दिल्ली की जनता को भी दिली मुबारकबाद दी है।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में श्री आज़म खाँ ने कहा कि दिल्ली में पूरा देश समाया हुआ है, हर प्रांत व हर वर्ग के लोग यहां रहते हैं, इसलिये आज के परिदृश्य में दिल्ली का जनादेश पूरे का मुल्क जनादेश है।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि लोक सभा के सामान्य चुनावों में कांग्रेस को हटाने के लिये आम लोगों ने भाजपा को विकल्प मान लिया था, परन्तु मात्र नौ महीनों में उन्होंने अपने आप में सुधार कर दिल्ली के चुनाव में लोेकतंत्र को बचाने के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग किया और भारी विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि संविधान की परिभाषा बदलने वालों और समाजवाद को समाप्त करने वालों के साथ-साथ धार्मिक बुनियादों पर धर्मों का अपमान करने वालों, महिलाओं को संतान के मुद्दे पर अपमानित करने वालों को दिल्ली की जनता ने उनकी असलियत दिखा दी है। साथ ही 1947 में बंटवारे का साथ न देने वाले मुसलमानांे की मायूसी को तोड़ते हुए दिल्ली के जनादेश ने उनके दुःखी मन को सहारा दिया है। इस चुनावी नतीजों से लोकतंत्र के प्रति उनकी आस्था और बढ़ी है।
श्री आज़म खाँ ने कहा कि हम सब एक परिवार हैं और नफरत, घृणा, अराजकता तथा धार्मिक स्तर पर भेद-भाव किया जाना असहनीय है। ऐसा जनता ने दिल्ली के चुनावों के जरिये साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लुभावनी घोषणाआंे से ठगे गये लोगों ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि दिल्ली राज्य की नई सरकार वहां कार्यरत केंद्र सरकार को मानवता का रास्ता अपनाने की सीख देगी।
10 comments