16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को चैक वितरित करते हुएः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड

हल्द्वानी: प्रदेश सरकार की किसानो के हित में संचालित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत जिला नैनीताल के 12391 किसानो को सूबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 28 करोड 80 लाख के ऋण के चैक वितरित किये।

नये साल के तोहफे के रूप में दी गई धनराशि दो प्रतिशत ब्याज पर एक लाख की धनराशि पाकर कार्यक्रम मे आये किसानो के चेहरे खिल उठे और उन्होने सरकार का धन्यवाद कहा। सहकारिता विभाग एवं सहकारी बैक के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित भव्य किसान मेले में मुख्यमंत्री के अलावा सहकारिता मंत्री डा0 धनसिंह रावत, परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य, सांसद श्री भगत सिह कोश्यारी एवं विधायक श्री बशीधर भगत, श्री दीवान सिह बिष्ट, श्री नवीन चन्द्र दुम्का, श्री संजीव आर्य, श्री रामसिह कैडा ने भी किसानो को चैक प्रदान किये।

एमबी इन्टर कालेज मे आयोजित भव्य समारोह में उपस्थित किसानो एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितो के लिए सजग है। प्रधानमंत्री की परिकल्पना के आधार पर हमारा प्रयास है कि उत्तराखण्ड के हर किसान की वर्ष 2022 तक आय दोगुनी हो जाए, हम इस दिशा मे नियोजित ढंग से आगे बढ रहे है। उन्होने कहा कि मामूली ब्याज दर पर एक लाख का ऋण किसानो के लिए बतौर संजीवनी कार्य करेंगा। उन्होने कहा कि खेती के अलावा खेती से सम्बन्धित अन्य व्यवसाय अपनाने से किसानो की आय में आशातीत वृद्वि होना लाजमी है। किसानो को चाहिए कि वह इस धनराशि से मौनपालन, मछली, भेड, बकरी, कुककुट पालन के साथ ही पुष्प उत्पादन, मशरूम, बेमौसमी सब्जी, फल, सगंध पौधा एवं जडीबूटी उत्पादन को अपनायेे।

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हम विकास के पक्षधर है। कुमायू प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हरहाल में आइएसबीटी का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए सरकार कृत संकल्पित हैै। उन्होने नैनीताल के दुरस्थ विकास खण्ड ओखलकांडा चिकित्सालय को टेली रेडियोलाॅजी से जोडने की घोषणा की। उन्होने कहा कि पूर्व में नगर निगम हल्द्वानी के लिए विकास सम्बन्धी जो घोषणाये की गई थी उन सभी के शासनादेश निर्गत कर दिये गये है साथ ही आगामी सत्र से कोटाबाग में कार्यरत राजकीय महाविद्यालय में कृषि विषय की पढाई भी प्रारम्भ हो जायेगी। उन्होने कहा सरकार हल्द्वानी व देहरादून में ग्रेवीटी का शुद्व पेयजल उपलब्घ करायेगी इस हेतु जमरानी व सोंग बांध परियोजना पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। जामरानी बांध से उत्तरप्रदेश सरकार एवं भारत सरकार से जल्द ही निर्णय होने जा रहा है इसके साथ ही उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के बीच परिसम्पत्ति बंटवारे की बीच अलकन्नदा होटल हरिद्वार प्रदेश को हस्तान्तरित हो चुका है। इसके साथ ही दोनों प्रदेशों के बीच परिवहन निगम की बसोें का आवागमन का अनुबंध हो चुका है वहीं उधमसिहनगर जिले के जलाशयों का बंटवारा भी जल्द होने की सम्भावना है। आगामी एक वर्ष के भीतर सभी परिसम्पत्तियां प्रदेश को प्राप्त हो जायेंगी जो कि उत्तर प्रदेश के पास है इन परसमत्तियो के प्राप्त होने से प्रदेश में आय के सोत्र मे बढोत्तरी होगी। उन्होेने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि शहीद सैनिक के परिवार से एक आश्रित को राजकीय सेवा मे लिया जायेगा व प्रदेश के 26 चिकित्सालयों को टेली रेडियोलाॅजी सेवा से जोडते हुये 700 नये चिकित्सकों की तैनाती शीघ्र कर दी जायेगी जिससे प्रदेश कोई अस्पताल चिकित्सक विहीन नही रहेगा। उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश के 27 लाख परिवारो को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से वित्तीय वर्ष के अन्त तक लाभान्वित करने जा रही है। उन्होने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये प्रदेश की उन्नति एवं विकास में सहयोग की अपील की।

अपने सम्बोधन में परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों मे कृषि कार्य चुनौती पूर्ण है। सहकारी खेती के माध्यम से जहां किसान अपनी आय बढा सकते है ंवही मौन पालन व मशरूम उत्पादन ऐसे व्यवसाय है। जिससे भी आय मे वृद्वि हो सकती है।

इस अवसर पर प्रदेश सहकारिता मंत्री डा0 धनसिह रावत ने कहा कि किसानो की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए दो प्रतिशत ब्याज पर प्रत्येक किसान को प्रारम्भिक तौर पर एक-एक लाख की धनराशि अल्प कालीक एवं मध्यकालीन के रूप मे दी जा रही है। उन्होने कहा कि भविष्य में ऋण सीमा को बढाया भी जायेगा। डा0रावत ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से पूरे प्रदेश मे 20 लाख से अधिक लोग जुड चुके हैं। अब तक लगभग 10 लाख लोगो द्वारा सहकारी बैकों मे खाते भी खुलवाये है। शीघ्र ही सरकार प्रत्येक जनपद में एक-एक महिला सहकारी बैंक खोलने जा रही है। जिसका संचालन महिलाओं के हाथ मे होगा और इसमें केवल महिलायें ही खाते खोल सकेंगी। अपने सम्बोधन में सांसद श्री भगत सिह कोश्यारी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास अवधारणा के साथ केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार विकास कार्यो को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। हम कोरी घोषणाओ मे विश्वास नही करते है। उन्होंने किसानों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि दिये जा रही धनराशि का वह सदुपयोग करें और अपने स्वयं से भी आर्थिक संसाधन विकसित करें।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन नैनीताल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिह नेगी ने बताया कि सहकारी बैंको को आधुनिकतम करते हुये एटीएम एवं आॅनलाइन व्यवस्था से युक्त किया जा चुका है। काश्तकारो के साथ ही अन्य जनमानस का सहकारी बैको मे विश्वास बडा है। उन्होने कहा कि सहकारी बैक किसानो का अपना बैंक है और हम विश्वास दिलाते कि हम किसानों की हितो एवं विकास के लिए सम्पर्ण भावना से कार्य करेंगे। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी सम्बोधित किया।

समारोह मे विकास खण्ड रामगढ के 930 किसानो को 254.15 लाख, भीमताल के 1241 किसानो को 491.33 लाख, ओखलकांडा के 1033 किसानो को 326.98 लाख, बेतालघाट के 1455 किसानो को 599.38 लाख, कोटाबाग के 1837 किसानो को 237.82 लाख, रामनगर के 2247 किसानो को 226.04 लाख, धारी के 1125 किसानो को 390.58 लाख व हल्द्वानी विकास खण्ड के 2523 किसानो के 344.31 लाख अल्पकालीन व मध्यकालीन के चैक वितरित किये गये।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैक श्री दान सिह रावत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री बच्ची सिह रावत, पूर्व मंत्री श्री पूरन चन्द्र शर्मा, मेयर डा0जोगेन्दर पाल सिंह रौंतेला सहित बडी संख्या में काश्तकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More