लखनऊ: थाना काकोरी क्षेत्रान्तर्गत आगरा एक्सप्रेस पर बड़ा गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी मिनी बस में इण्डिगो गाड़ी टकरा गयी जिससे इण्डिगो में सवार श्री जीतेन्द्र सिंह सेंगर निरीक्षक निवासी कस्बा व थाना पकरी जनपद बलिया की मृत्यु हो गयी। उल्लेखनीय है कि श्री जीतेन्द्र सिंह सेंगर जनपद कानपुरनगर के थाना बिल्हौर के प्रभारी थे और अवकाश पर घर जा रहे थे। थाना काकोरी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।