देहरादून: क्रास रोड माॅल पी.वी.आर सिनेमा एवं आॅरियन्ट सिनेमा एस्लेहाॅल तथा नटराज सिनेमा हाॅल चकराता रोड में सांय 07ः05 बजे सार्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना आपदा कन्ट्रोलरूम को प्राप्त हुई। आपदा कन्ट्रोलरूम द्वारा तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना दी गयी तथा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीम भेजी गयी जिसके लिए जिला प्रषासन द्वारा तुरन्त स्टेजिंग एरिया बन्नू स्कूल में बनाया गया, जिसके प्रभारी अपर जिलाधिकारी प्रषासन अरविन्द पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल को बनाया गया तथा सम्बन्धित क्षेत्रों में उनके द्वारा मांग के अनुरूप राहत हेतु एम्बुलेंस एवं आई.टी.बी.पी सेना के चिकित्सकों की टीम भेजी गयी।
क्रास रोड माॅल के लिए आब्र्जवर उप जिलाधिकारी ऋशिकेष हरिगिरि गोस्वामी तथा आॅरियन्ट सिनेमा के लिए उप जिलाधिकारी चकराता बृजेष कुमार तिवारी, नटराज सिनेमा हेतु उप जिलाधिकारी डोईवाला श्रीमती कुसुम चैहान तथा दून चिकित्सालय हेतु उप जिलाधिकारी मसूरी श्रीमती मीनाक्षी पटवाल को आब्र्जवर नियुक्त किया गया, जिनके द्वारा स्टेजिंग एरिया से मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, पुलिस, आई.टी.बी.पी, सेना एवं सिविल डिफेंस के जवानों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु भिजवाने हेतु सूचित किया गया। आगजनी की घटना में 30 लोग घायल हुए जिनमें 21 लोग को दून अस्पताल में उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से भिजवाया गया जिसमें 19 पुरूश एवं दो महिलाएं थी। घायलों में चार लोगों को हेड इंजरी, 1 को स्पाईनल इंजरी, 3 लोगों को घुटन की समस्या, 1 को पल्पोटेषन तथा 12 लोगों को फैक्चर होने के कारण भर्ती कराया गया । इसके लिए दून चिकित्सालय में डाॅ के.सी पंत को नोडल अधिकारी, डाॅ प्रदीप भारती नोडल अधिकारी तथा लाईजन अधिकारी डाॅ नीरज बेदी तैनात किये गये जो घायलों की सूचना एवं वी.आई.पी के आगमन पर उनके द्वारा हास्पिटल के गेट पर प्रौजेक्टर द्वारा घायलों के नामों का डिस्पले किया गया। उक्त समय में सचिव आपदा प्रबन्धन अमित नेगी 07ः30 बजे दून चिकित्सालय में आकर घायलों का हाॅलचाल मालूम करते हुए चिकित्सकों को यथासम्भव चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।
जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, आई.टी.बी.पी, सेना के बीच आगजनी जैसी घटना होने पर उसके लिए की जाने वाली तैयारी एवं बचाव एवं राहत कार्य करने के लिए एक माॅक अभ्यास किया गया। जिससे ऐसी घटना घटित होने पर तुरन्त राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।
इस माॅकड्रिल को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन एवं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती एवं आई.आर.एस विषेशज्ञ बी.बी गणनायक द्वारा दून चिकित्सालय के सभागार में माॅकड्रिल में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डी ब्रिफिंग की गयी जिसमें इस माॅकड्रिल में आई दिक्कतों एवं परेषानियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी चाही गयी तथा ऐसे समय पर आपसी समन्वय से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन द्वारा दून चिकित्सालय में आये घायलों का त्वरित उपचार कराने के लिए इसमें लगी चिकित्सकों की टीम एवं अन्य कर्मचारियों को प्रषंसा करते हुए उन्हे बधाई देते हुए कहा कि ऐसी घटना घटने पर सभी को सतर्कता एवं मुष्तैदी से कार्य करने की आवष्यकता है उन्होने सभी अधिकारियों को भी बधाई दी है तथा ऐसी घटना घटित होने पर समन्वय के साथ त्वरित कार्यवाही करने को कहा है। उन्होने एस.डी.आर.एफ, एन.डी.आर.एफ, आई.टी.बी.पी, सेना, सिविल डिफेंस एवं पुलिस प्रषासन, यातायात पुलिस, 108 टीम को भी बधाई दी।
इस अवसर पर वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने कहा कि यह माॅक अभ्यास उस वक्त हुआ है जब यातायात व्यस्तम रहता है तथा उसी समय जुलुस का भी आवागमन रहा है जिस कारण यातायात व्यवस्था को संचालित करने में दिक्कत आने के बावजूद भी यातायात पुलिस द्वारा यातायात को समय रहते ही नियंत्रित किया गया है जिससे यह माॅक अभ्यास सुचारू रूप से सम्पन्न हो सका। इसके लिए उन्होने सभी यातायात में लगे अधिकारियों एवं कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे, आई.ए.एस अनुराधा पाॅल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, आई.टी.बी.पी के डाॅ गुंज्याल एवं डाॅ घोश, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ दीपषिखा रावत सहित पुलिस प्रषासन, जिला प्रषासन, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।