देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित सभागार में जिलाधिकारी देहरादून व हरिद्वार, एनएचएआई एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ नारसन से देहरादून तक निर्माणाधीन एनएच के चैडीकरण कार्याें की समीक्षा की। श्री कौशिक ने सडक चैडीकरण कार्याें में लापरवाही पर कडी नाराजगी जाहिर की। श्री कौशिक ने कहा कि नारसन से देहरादून तक सडक मार्ग में हुए गड्ढे दुर्घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं। उन्होंने देहरादून एवं हरिद्वार के जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि यदि सड़क दुर्घटाओं में किसी मृत्यु होती है तोे एनएचएआई लिए जिम्मेदार ठहराते हुए, एनएचएआई व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी। मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि नारसन से देहरादून तक एनएच के गड्ढे भरान कार्य, पैचवर्क हर हाल में 20 दिन तक पूरा कर लिया जाय।
श्री कौशिक ने कहा कि देहरादून से आगे राज्य सरकार के अधीन रेलवे फाटक मोहकम पुर तक टाईल्स लगाने का कार्य 1 माह के भीतरकर लिया जाय। यह कार्य कल से प्रारम्भ किया जाय। सडक सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा गया कि डायवर्जन पर रिफलेक्टर, रेडियम पट्टी भी लगायी जाय।
देहरादून से नारसन तक सडक मार्ग कार्य में तेजी लाने के लिए केन्द्र सरकार के मंत्रालय ने सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक 16 नवम्बर, 2017 को बुलाई गयी है। इस बैठक में सडक मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी देहरादून, एस.ए. मुरूगेशन, जिलाधिकारी हरिद्वार, दीपक रावत, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर, एस.के. वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता पी.डब्यू डी. आर.सी. पुरोहित, जनरल मैनेजर, ऐरा कम्पनी, एन.के. शर्मा एवं उपसचिव दिनेश पुनेठा इत्यादि मौजूद थे।