बुलन्दशहर: मौ0 शाहिद निवासी हसनगढ थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर अपनी पत्नी रहीसा के साथ मोटर साईकिल द्वारा जिला कारागार से अपने तीन लडको की मिलाई कर वापस आ रहे तो थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दोस्तपुर हाईवे पर पुल से पहले सैन्ट्रो कार व मोटर साईकिल सवार बदमाशो द्वारा शाहिद व उसकी पत्नी रहीसा की पीछे से ताबडतोड गोलिया बरसाकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में मृतको की पुत्री रेशमा की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-1188/2017 धारा 147,148,149,302 भादवि बनाम सानू ठाकुर व उसकी माॅ हाशमी, शादाब, वसीम व फईम पुत्रगण फय्याज निवासी मौ0 मदार दरवाजा कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर द्वारा पंजीकृत किया गया।
थाना कोतवाली देहात द्वारा की गई विवेचना/कार्यवाही एवं अथक् परिश्रम से घटना में संलिप्त 14 अभियुक्तो के नाम प्रकाश में आये। दिनांक 07.07.2017 को थाना कोतवाली देहात एवं स्वाट टीम(क्राईम ब्रांच) द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए घटना में सलिप्त 11 अभियुक्तो को पुलिस मुठभेड के उपरान्त मामन कलां नहर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अस्लाह व सैन्ट्रो कार 03 मोटर साईकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि माह सितम्बर-2016 में थाना खुर्जा देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हसनगढ में मृतक शाहिद द्वारा अपने पुत्रो नाहिद, वाहिद व मोहसीन के साथ मिलकर अभियुक्त सानू ठाकुर आदि के भाई नईम की गोली मारकर हत्या कर दी गई दी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मु0अ0सं0-373/2016 धारा 302 भादवि पंजीकृत है। इस अभियोग में नामित शाहिद व उसके तीनो पुत्रो को थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा गिरफतार कर जेल भेजा गया था तथा मृतक शाहिद की 02 माह पूर्व जमानत होने पर अभियुक्त सानू ठाकुर द्वारा अपने पिता व अन्य के साथ मिलकर भाई नईम की हत्या का बदला लेने के लिए करीब डेढ माह पूर्व शाहिद की हत्या करने की योजना बनायी। योजना के तहत अभियुक्तो द्वारा सस्ती दर के 07 मोबाइल फोन खरीदे गये थे और अभियुक्तो द्वारा लगातार शाहिद की रैकी की जा रही थी। दिनांक 22.06.2017 को जब शाहिद अपनी पत्नी रहीसा के साथ अपने लडको नाहिद, वाहिद व मोहसीन की मिलाई कर जिला कारागार से वापस आ रहे थे तो सैन्ट्रो कार व 03 मोटर साईकिलो पर सवार अभियुक्तो द्वारा दोस्तपुर हाईवे पर पुल से पहले पीछे से शाहिद व उसकी पत्नी रहीसा की ताबडतोड गोलियां बरसाकर निर्मम हत्या कर फरार हो गये। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। शेष अन्य अभियुक्तो की गिरफतारी हेतु तेजी से प्रयास किये जा रहे है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000 रूपये के पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सानू ठाकुर पुत्र फय्याज निवासी मौ0 मदार दरवाजा कस्बा व थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर।
2-शादब पुत्र फय्याज निवासी उपरोक्त।
3-नाजिर पुत्र फय्याज निवासी उपरोक्त।
4-नदीम पुत्र फय्याज निवासी उपरोक्त।
5-फईम पुत्र फय्याज निवासी उपरोक्त।
6-फय्याज पुत्र हमीद निवासी उपरोक्त।
7-श्रीमती हाशमी पत्नी फय्याज निवासी उपरोक्त।
8-छोटे पुत्र रिजवान निवासी उपरोक्त।
9-इमरान पुत्र युनूस निवासी उपरोक्त।
10-शकील पुत्र यामीन निवासी कस्बा व थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
11-आजाद पुत्र आरिफ निवासी हिरनोट थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार
2-घटना मंे प्रयुक्त तीन मोटर साईकिलें
3-08 देशी पिस्तोल मय 11 जिन्दा व 11 खोखा कारतूस, 01 मिस्ड कारतूस।
4-10 मोबाइल फोन