मुजफ्फरनगर: थाना रतनपुरी पर श्री सोमपाल निवासी ग्राम भूपखेड़ी थानारतनपुरी द्वारा सूचना दी गयी कि रात्रि में संत रविदास का सतसंग था, जिसकी परमिशन उच्चाधिकारियों से ली गयी थी। गांव के कुछ ठाकुर लड़के उमेश, हर्षित व अन्य लोग सतसंग में आने जाने वाले लोगों के साथ दुव्र्यवहार कर रहे थे, मना करने पर उन्होंने सुबह देख लेने की धमकी देकर चले गये।
दिनांक 07-09-2017 को प्रातः उसका भतीजा प्रकाश निवासी भूपखेड़ी थाना रतनपुरी शौच के लिये जा रहा था तो गांव के उमेश आदि 16 नामजद व अन्य ग्राम भूपखेड़ी द्वारा एक राय होकर लाठी डंडों व हथियार आदि से मारपीट की गयी। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उक्त संबंध में थाना रतनपुरी पर मु0अ0सं0 328/17 धारा 147/148/149/504/506/427 भादवि व धारा 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट बनाम उमेश आदि 16 नामजद व अन्य अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा दिनांक 08-09-2017 को चार अभियुक्तों उमेश पुत्र धीरज, प्रशान्त पुत्र कन्हैया, विजय पुत्र राकेश, विशाल उर्फ बिसू पुत्र मुकेश को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गांव में पुलिस/पीएसी लगा दी गयी है ।
2 comments