मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर है. कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो के सेट पर बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते अक्षय को प्रोग्राम की शूटिंग छोड़नी पड़ी. बताया जा रहा है कि अक्षय काफी दिनों बीमार चल रहे थे. डॉक्टर ने उन्हें लगातार शूटिंग करने से मना किया था. अक्षय के शरीर में तेज दर्द और बुखार था. फ़िलहाल उनकी तबियत अब ठीक है.
बता दें कि अक्षय द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के जज हैं. जो स्टार प्लस पर आता है. वैसे अगर फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म पैडमैन आने वाली है. जो कि अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी. अभी हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ था.
पोस्टर में अक्षय ने सुपरहीरो का पोज दिया था. पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “सुपरहीरो है ये पगला. फिल्म की कहानी कोयंबटूर के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनांथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने गांव में महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का रास्ता निकाला. ‘पैडमैन’ में राधिका आप्टे भी हैं.