प्रतापगढ़: दिनांक 23/24.06.2017 को रात्रि में स्वाट टीम द्वारा अंतर्राज्जीय सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधी सागर सिंह उर्फ शिबू पुत्र रामबहादुर सिंह नि0 इमामपुर झलिया थाना लम्हुआ जनपद सुल्तानपुर को थाना क्षेत्र कोहड़ौर के टेढ़ी पुलिया से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर 05 जीवित कारतूस व 01 फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर, 02 नम्बर प्लेट व एक सफेद रंग की मोटर साइकिल अपाचे बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह पैसों के लिए भाड़े पर हत्या करता है, वर्ष 2013 में उसने ग्राम सराय अचल के प्रधानपति की हत्या कुल्हाड़ी मारकर की थी व दिनांक 25.02.2016 को सराय अचल के जैसराज यादव को अपने साथी अंकित सिंह के साथ मिलकर गोली मारी थी, जिसमें वह अभी वांछित चल रहा है। दिनांक 21.03.2017 को अपने साथी पंकज सिंह नि0 कुढ़ापुर थाना लम्भुआं के कहने पर पैसों के लिए अपने साथी अमन सिंह, सतीश, सोनू उर्फ कुरबान अली नि0 मुुस्तफा बाद सरैया के साथ मिलकर थानाक्षेत्र सरायढेला जनपद धनबाद में कांग्रेस नेता व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या स्टील गेट के पास गोली मारकर की थी। इस घटना में मोटर साइकिल व पिस्टल कारतूस की व्यवस्था पंकज सिंह व डबलू सिंह जो बिहार का रहने वाला था, ने की थी। इस घटना के बाद वह कलकत्ता व मुम्बई में जगह बदल-बदल कर छिप कर रह रहा था। पिछले कुछ दिनों से सुल्तानपुर में आकर रह रहा था जब उसे जानकारी हुई कि धनबाद वाली घटना में उसका साथी कुर्बान अली उर्फ सोनू पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है तो वह कहीं दूर भागने की फिराक मंे आज सुल्तानपुर से निकला था। धनबाद डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या उनके चचेरे भाई भाजपा विधायक संजीव सिंह पुत्र स्व0 सूरजदेव सिंह ने करायी थी। नीरज सिंह व संजीव सिंह में राजनैतिक व कोयला कारोबार को लेकर प्रतिद्वंदिता भी थी। घटना के बाद वह व कुर्बान अली उर्फ सोनू कलकत्ता चले गये। पिस्टल हमने पंकज सिंह को दे दी थी। पंकज सिंह ने उन लोगों को 65-65 हजार रुपये दिये और पैसा बाद मंे देने को कहा। उसके बाद सभी लोग अलग-अलग हो गये।
इस घटना में विधायक संजीव सिंह, अमन सिंह, डबलू मिश्रा आदि लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जो धनबाद जेल में बन्द है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा स्वाट टीम को 5000 रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. सागर सिंह उर्फ शिबू पुत्र रामबहादुर सिंह नि0 इमामपुर झलिया थाना लम्हुआ जनपद सुल्तानपुर। हाल मुकाम- सराय अचलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर।
आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 मु0अ0सं0/धारा थाना
01 मु0अ0सं0- 196/13 धारा 302,34 भादवि थाना कोतवाली देहात, सुल्तानपुर
02 मु0अ0सं0- 62/16 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली देहात, सुल्तानपुर
03 मु0अ0सं.0- 321/13 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना लम्हुआ, सुल्तानपुर
04 मु0अ0सं0- 48/17 धारा 307, 302, 120बी भादवि व 27 आम्र्स एक्ट थाना सरायढेला, जनपद धनबाद
बरामदगी
01. एक तमंचा 315 बोर।
02. पांच जीवित कारतूस 315 बोर।
03. एक अपाचे मोटर साइकिल सफेद रंग।
04. दो फर्जी नम्बर प्लेट।
05. एक फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर।