लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री धर्मपाल सिंह ने जनपद ललितपुर में स्थित कचनौधा बाँध का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। श्री धर्मपाल सिंह ने कचनौधा बांध के लिए किसानों से अधिग्रहित की गयी 10.89 है0 जमीन का मुआवजा का चेक वितरित किया। उन्होंने 18 किसानों को 6.88 करोड़ का चेक प्रदान किया। श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बुन्देलखण्ड को हरा-भरा बनाने की है। उन्होंने कहा कि सिंचाइ्र विभाग प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए हर-सम्भव प्रयास करेगा तथा प्रत्येक दशा में किसानों के खेत की सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जायेगा।
इससे पूर्व सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की। उनहोंने अधिकारियों को निदे्रश दिया कि विभाग की लम्बित परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करें। श्री सिंह ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिये कि किसी भी दशा में लपरवाही बरर्दास्त नहीं की जायेगी तथा जो भी अधिकारी किसान हितों की अनदेखी करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री श्री मन्नू लाल कोरी, जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.