पिछले कुछ दिनों से एक बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम इंडिया का अगला विकेटकीपर बल्लेबाज़ कौन होगा। जब ये सवाल किया जाता है तो एक नाम है जो सबसे पहले ज़हन में आता है, वो है दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का। 19 वर्षीय पंत का पिछला रणजी सीजन बेहद ही शानदार रहा था। लेकिन इस साल रणजी सीजन में पंत का बल्ला शांत ही रहा था। महाराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के पालम मैदान पर खेलते हुए पंत का इस रणजी सीजन में रनों का जो सूखा था अब वो भी दूर हो गया। मैच के पहले ही दिन उन्होंने 110 गेंदों पर 99 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए पंत ने 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 90.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। आपको बता दें पिछली कुछ पारियों से लगातार असफल रहे पंत का ये पिछली 11 पारियों में पहला अर्द्धशतक है। पिछले रणजी सीजन में शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए पंत ने रनों का अंबार लगा दिया था जिसमें उनका तिहरा शतक भी शामिल था। इसके बाद उन्हें भारत की तरफ से टी-20 मैच भी खेलने का मौका भी मिला था। अब तक पंत ने भारत के लिए 2 टी-20 मुकाबलों में शिरकत की है जिसमें उन्होंने कुल 43 रन बनाए हैं। वो आखिरी बार जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते नजर आए थे। उस मुकाबले में उन्होंने 38 रनों की पारी खेली थी।
बात अगर दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच चल रहे मैच की करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं। पंत के अलावा नितीश राणा ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन पेश करते हुए 157 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर पहली पारी में पूरी तरह से असफल रहे और वो 1 रन बना कर पवेलियन की ओर चलते बने। (sportswallah.com)
8 comments