इन दिनों महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के क्रिकेट भविष्य को लेकर ख़ूब चर्चा रही है। सभी के मन में यह सवाल है कि धोनी और युवराज 2019 विश्व कप टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं। श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह और सुरेश रैना को फिटनेस के बिनाह पर टीम में शामिल ना करके चयनकर्ताओं ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि टीम इंडिया में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो 100 प्रतिशत फिट होंगे। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी यह कह दिया है कि साल 2019 के विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन उनकी फिटनेस के आधार पर किया जाएगा। अब टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी इच्छा जताई है कि जब टीम इंडिया साल 2019 के विश्व कप में उतरे तो उनकी फील्डिंग सबसे मजबूत हो। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, “मैं चाहता हूं कि जब साल 2019 विश्व कप में हमारी टीम उतरे तो उसकी फील्डिंग सबसे मजबूत हो।”
इस बाबत आगे शास्त्री ने कहा, “सिर्फ सबसे फिट खिलाड़ियों को ही तरजीह दी जाएगी और उन्हें ही टीम में चुना जाएगा। विश्व कप सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इस खिताब को हर टीम जीतना चाहती है। विश्व कप हर टीम का लक्ष्य होता है। विश्व कप हर 4 साल में एक बार आता है और ये दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इसे देखते हुए हमें उन खिलाड़ियों को चुनना होगा जो सबसे ज्यादा फिट हों।”
शास्त्री ने कहा, “विश्व कप तो लक्ष्य होना ही चाहिए इसके अलावा भारत को खेल के सबसे कठिन फॉर्मेट (टेस्ट) में भी अपना जलवा दिखाना होगा। हमें विश्व कप और टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना होगा और दोनों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। आप अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को देखें तो वो विश्व कप और टेस्ट क्रिकेट दोनों के लिए खास रणनीति बनाते हैं। अगर टीम की असली परीक्षा होती है तो वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही होती है और हमें आने वाले समय में काफी टेस्ट खेलने हैं।”
शास्त्री का यह बयान धोनी, युवराज और रैना जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। बंद अल्फ़ाज़ों में ही सही लेकिन शास्त्री ने यह साफ़ कर दिया है कि यदि इन अनुभवी खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए 2019 का वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें अपनी फिटनेस युवा खिलाड़ियों के दर्जे की करनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो 2019 विश्व टीम से इन दिग्गज खिलाड़ियों के नाम नदारद भी रह सकते हैं। वैसे ही श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए युवराज और रैना का चयन नहीं करने के पीछे फिटनेस की ही दुहाई दी गई है। ऐसे में अब वक़्त आ गया है कि यह खिलाड़ी खेल के साथ-साथ अपने फिटनेस के स्तर को भी ऊंचा करें।
By: .Sports Wallah