18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्था पूरी करने का निर्देश

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्था पूरी करने का निर्देश
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने सभी प्रभारी अधिकारियों को व्यवस्था पूरी करने का निर्देशत दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने मतदान केन्द्र/स्थल वाले सभी बूतहों पर रैम्प बनवाने के लिए बेसिक शिक्षा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है। इससे दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान करने में सुविधा होगी।

समीक्षा में उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन मतदान केन्द्रों पर बिजली नही है वहां अधिशासी अभियंता विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें। जलनिगम तथा संबंधित शिक्षण संस्था पेयजल के लिए हैण्डपम्प ठीक करायें। उन्होंने कहा कि सेक्टर व स्टेटिक मजिस्टेªट द्वारा प्रत्येक बूथ का भ्रमण कर लिया गया है। उनके द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार यह कार्यवाही किया जाना है। प्रत्येक बूथ पर बी.एल.ओ. का नाम एंव नम्बर, बूथ नम्बर, भाग संख्या, नाम लिखा जाना सुनिश्चित करायें। कमरों के दरवाजे, खिड़कियां एंव शौचालय ठीक करा दें।

उप निदेशक विजयनाथ मिश्र ने बताया कि मतदान पार्टी के लिए कार्मिकों की डियूटी लगा दी गयी है। 16, 17, 18 नवम्बर को दीक्षा भवन में इनका प्रशिक्षण कराया जायेगा। 21 नवम्बर को प्रेक्षक की उपस्थिति में रेन्डमाइजेशन करके कार्मिकों की अन्तिम रूप से बूथवार डियूटी लगाई जायेगी।

समीक्षा में उन्होंने पाया कि नगरनिगम के लिए ई.वी.एम. तथा नगर पंचायत के लिए मतपेटिका की तैयारी पूरी हो गयी है। मतपत्र को ई.वी.एम. में सेटिंग करने के लिए 15 नवम्बर से विश्वविद्यालय के डेलीगेसी, वाणिज्य संकाय एंव कन्वेन्शन हाल में काम शुरू होगा। मतपेटिका खोलने एंव सील करने के लिए प्रशिक्षण 18 नवम्बर को दीक्षा भवन में दिया जायेगा।

नगरनिगम में ई.वी.एम. से मतदान कराने के लिए तैनात पूरी मतदान पार्टी का प्रशिक्षण 16 एंव 17 को दीक्षा भवन में दिया जायेगा। यहां सभी कर्मचारियों के मतदान की व्यवस्था भी कराई जायेगी। सभी कर्मचारी अपना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र लेकर आयेंगे ताकि वे मतदान कर सकें। यहां रिटर्निंग आफिसर मतदाता सूची, मतपत्र, ई.वी.एम. लेकर उपलब्ध रहेंगे।

नगर पंचायत चुनाव में मतदान के लिए लगभग 400 वीडियो कैमरे की आवश्यकता है। इसकी व्यवस्था मनोरंजन विभाग द्वारा कर ली गयी है। सूचना विज्ञान अधिकारी ने बताया कि 90 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग कराया जाना है। इसकी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सी.डी.ओ. अनुज सिंह, एडीएम डा. चन्द्रभूषण त्रिपाठी, रजनीश चन्द्र, प्रभुनाथ, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राहुल पाण्डेय, प्रभारी/विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More