देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के परिणाम आने के पश्चात नवीन विधानसभा के गठन, मनोनीत मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण के शपथ, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति, विधायकगण को शपथ, आंग्ल भारतीय प्रतिनिधि के मनोनयन आदि हेतु सम्भावित शपथ ग्रहण समारोह स्थल परेड ग्राउण्ड तथा रैंजर्स ग्राउण्ड का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को की जाने वाली सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होने लो.नि.वि के अधीक्षण अभियन्ता देवेन्द्र शाह को सम्भावित समारोह स्थल पर मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था तथा पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन की सभी तात्कालिक व्यवस्थाओं के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये। उन्होेने नगर निगम को परेड ग्राउण्ड की पूरी तरह से सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल तथा तिथि के बारे में कोई औपचारिक ऐलान नही हुआ है तथा मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन के निर्देश पर जनपद के परेड मैदान पर आवश्यक तैयारियां का जायजा लिया गया ताकि तात्कालिक रूप से सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह एवं बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं स्वेता चैबे, नगर मजिस्टेªट एस.एस मंर्तोलिया सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।