सैन डिएगो: सैन डिएगो के एक अपार्टमेंट परिसर में स्विमिंग पूल के निकट एक बंदूकधारी ने रविवार को अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। बाद में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनेल एनबीसी न्यूज के अनुसार, यह घटना शहर के यूनिवर्सिटी सिटी सेक्शन स्थित परिसर में ‘बर्थ डे’ पार्टी के दौरान हुई। घटना के चश्मदीद एक स्थानीय निवासी जॉन ने कहा कि बंदूकधारी स्विमिंग पूल के निकट बीयर पी रहा था और उसके एक हाथ में बीयर की बोतल और दूसरे हाथ में बंदूक थी। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने तीन लोगों को जमीन पड़े देखा जिन्हें गोलियां लगी थीं।
चश्मदीद ने कहा कि इस बीच दो पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावर के साथ उनकी मुठभेड़ हुई जिसमें बंदूकधारी मारा गया। घटनास्थल पर पारा मेडिकल टीम के पहुंचने से पहले कुछ घायलों को कार से अस्पताल पहुंचा दिया गया था।
शहर के पुलिस प्रमुख शेले जिमरमैन ने संवाददाताओं से कहा कि हमलावर को तब मारा गया जब उसने पुलिस की ओर बंदूक तान दी। लेकिन उन्होंने हमलावर की पहचान और हमले के उद्देश्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि यह घटना रविवार शाम 6 बजे (स्थानीय समय) हुई और फायरिंग शुरू होने के तुरंत बाद आठ लोग घायल हो गए थे जिनमें कई की हालत गंभीर थी।
साभार: NewsDnn