खटीमा: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा खटीमा में 70 करोड 51 लाख की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसके अन्तर्गत 20 करोड 71 लाख की 10 योजनाओ का लोकार्पण व 49 करोड 80 लाख की 25 योजनाओ का शिलान्यास शामिल है। श्री त्रिवेन्द्र द्वारा इस अवसर पर खटीमा नागरिक चिकित्सालय का शुभारम्भ भी किया गया जो 14 करोड 19 लाख 49 हजार की लागत से बनाया गया है। विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश मे अच्छी स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा स्वास्थ सेवाओ को चुस्त दुरूस्त करने के लिए दूरस्थ क्षेत्रो में भी डाक्टर उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रदेश मे डाक्टरों की नियुक्ति हेतु विज्ञप्तियां जारी की जा चुकी हैं जिसके अन्तर्गत 02 हजार डाक्टरों द्वारा आवेदन किये गये हैं अब हमे शीघ्र डाक्टर उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होने कहा चिकित्सा के क्षेत्र मे टैलीमेडिसिन व टैली रेडियोलाॅजी उत्तराखण्ड मे भी लागू की जा रही है जिसके अन्तर्गत अभी तक 12 चिकित्सालयों मे टैली मेडिसिन व 10 चिकित्सालयों मे टेली रेडियोलाॅजी प्रारम्भ की जा चुकी है। आज ही 04 अन्य चिकित्सालयों मे टैली मेडिसिन प्रारम्भ कराने हेतु एमओयू किया गया है। उन्होने कहा हम नई तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं नई तकनीक के प्रयोग से अन्य विदेशी चिकित्सकों को भी जोडा जायेगा। उन्होने कहा उपनल की विसंगतियो को दूर किया जायेगा। किसानो के हितो को देखते हुए शुगर मिलो को पीपीपी मोड पर दिया जा रहा है। पीपीपी मोड पर चीनी मिलो को देने से जहां चीनी मिलो का आधुनिकीकरण होगा वही रोजगार के अवसर बढंेगे। उन्होने प्रदेश मे बढ रही हडतालो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदेश को हडतालमुक्त प्रदेश बनाया जायेगा, प्रदेश मे न्यायपूर्ण तरीके से सरकार चलाई जायेगी। उन्होने कहा प्रदेश सरकार लघु व सीमांत कृषको के लिए 02 प्रतिशत की ब्याज दर से 01 लाख का ऋण उपलब्ध करा रही है, अभी तक प्रदेश मे 46 हजार किसान इसका लाभ ले चुके है। उन्होने कहा इस योजना के अच्छे परिणाम आने पर इसकी सीमा को बढाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र द्वारा खटीमा मे शहीद स्थल पर भव्य स्मारक स्थल बनाये जाने, देवीपुर-ज्ञानपुर गौडी सडक निर्माण व लामाखेडा पुल निर्माण की घोषणा की। उन्होने कहा पतलिया मे स्टेडियम के निर्माण व लालकोठी, शारदाघाट मंदिर व भारामल मंदिर के सौन्द्रयीकरण के कार्य भी कराये जायेगे।
क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने खटीमा के शहीदो को नमन करते हुए कहा खटीमा मे बडे प्रयासो से चिकित्सालय की आस पूरी हुई है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड के सभी लोगो को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है।
क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त हो रहा है, आने वाले समय मे इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे।
कार्यक्रम मे विधायक प्रेम सिह राणा, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सदानन्द दाते, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ आरके पाण्डे, सीएमओ डा0 संजय कुमार शाह उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा सरकार की योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु अपने स्टाल लगाये थे।