ऋषिकेश: श्यामपुर, ऋषिकेश में स्थित निर्मल आश्रम ज्ञानधन एकेडमी के वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारम्भ उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया। अतिथियों के स्वागत में नन्हें कलाकारों ने स्वागत गान गाया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्त्व है, क्योंकि इसका उदेश्य विद्यार्थियों में आत्म-संयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करना होता है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को बहिर्मुखी होकर विकसित होने का पूरा मौका मिलता हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे बच्चों के बीच उपस्थित होने में अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है। ये बच्चे उन सुकुमार पौधों के समान है जो आगे चलकर एक विशाल वृक्ष का रूप धारण कर समाज को स्वादिष्ट फल प्रदान करेंगे। कल ये ही बच्चे देश के कर्णधार बनेंगे
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने एकेडमी को अपनी विधायक निधि से दो वाटर कुलर देने की घोषणा की। इस मौके निर्मल आश्रम ज्ञानधन एकेडमी के बच्चों द्वारा आयोजित रामायण नाटिका का मंचन करने वाले पांच पात्रों को 5-5 हजार रूपये एवं अन्य पात्रों को 3-3हजार रूपये विधान सभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से देने की भी घोषणा करी। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को 1-1हजार रूपये एवं कार्यक्रम का संचालन करने वाली अध्यापिकाओं को 5-5हजार रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर महन्त राम सिंह जी महाराज, सन्त जोध सिंह जी महाराज, निर्मल आश्रम के सी0ईओ0 श्री अरजन गुरू बक्शानी, एजुकेशन डायरेक्टर प्रो0 सुभाष चन्द गांधी, श्री अनिल जी, चन्द्रभूषण जैन, प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह नेगी, प्रधानाध्यापिका श्रीमति अमृतपाल, मदन मोहन शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।