ऋषिकेष: गंगा एवं हिमालय पर आधारित हिमालय संग्राहलय, ऋषिकेश निर्माणाधीन भवन निरीक्षण आज उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल एवं संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड की निदेशक सुश्री बीना भट्ट ने किया।
2014 में हिमालय संग्राहलय भवन का शिलान्याश हुआ था। भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से इस निर्माणधीन संग्राहलय में अब तक पाॅच करोड़ पचास लाख रू0 खर्च हो चुके है। जबकि इस निर्माणाधीन संग्राहलय भवन में बारह करोड़ बीस लाख रू0 रुपये की लागत से निर्माण पूरा होना है।
निरीक्षण के दौरान विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि भवन की गुणवत्ता एवं भवन का तय समय सीमा के अन्तर्गत पूरा न होना चिन्ता का विषय है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि निर्माणाधीन भवन के कार्य में गुणवक्ता का ध्यान एवं तय समय सीमा के अन्तर्गत कार्य को पूरा किया जाना चाहिए था। साथ ही श्री अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को संग्राहलय भवन निर्माण से सम्बन्धित सम्पूर्ण दस्तावेज की रिर्पाेट बनाकर प्रस्तुत करने को कहा है।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड की निदेशक सुश्री बीना भट्ट, उपजिलाधिकारी हरिगिरी, उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के सहायक अभियंता एस0 सी0 पुरोहित, अभिषेक कुमार, स्थानीय सभासद श्रीमती सविता शाह, सस्कृत विभाग से बलराम नेगी, सूरजमणि घिल्ड़ियाल, मौ0 जाफर अली, चरनजीत, अनन्त राम भट्ट, जसवन्त वर्मा, भगवति प्रसाद रतूड़ी, नन्द किशोर आदि लोग मौजूद थे।