न्यूज़ीलैंड की टीम से बाहर चल रहे 32 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी जेसी राइडर की टीम में वापसी हुई है। लेकिन इस बार उन्हें न्यूज़ीलैंड की इंडोर क्रिकेट टीम में जगह मिली है। राइडर को होने वाले इंडोर क्रिकेट विश्व कप के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में शामिल किया है। आपको बता दें दुबई में 16 से 23 सितम्बर के बीच इंडोर क्रिकेट विश्वकप का दसवां संस्करण खेला जाना है जिसके लिए न्यूज़ीलैंड ने अपनी टीम का एलान किया है। न्यूज़ीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए राइडर ने 48 वनडे, 22 टी-20 और 18 टेस्ट मैचों में शिरकत की है। राइडर ने न्यूज़ीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अपना आख़िरी मैच 31 जनवरी 2014 में खेला था जो कि वनडे मुकाबला था।
गौरतलब है कि अब तक कुल 9 इंडोर विश्व कप खेले जा चुके हैं और मज़े की बात यह है कि इन सभी 9 विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता है। जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम 9 में से 6 दफा फाइनल में पहुंचकर उपविजेता बनी है लेकिन वो एक बार भी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई। आपको बता दें पहला इंडोर विश्व कप 1995 में खेला गया था। आख़िरी बार यह विश्व कप 2014 में न्यूज़ीलैंड में खेला गया था जिसमें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड का आमना-सामना हुआ था।
न्यूजीलैंड की इंडोर टीम इस प्रकार है : माइकल बैरी (कप्तान), निक वार्ड, फिन एलेन, जेसी राइडर, विक्टर डेविस, फिल ट्यूननिकलाफ, मैट हेंडरसन, कीरन बटलर, रॉब शीरी, बीजे क्रूक, नेव पटेल और बेन सॉन्डर्स।
8 comments