मुंबई: पद्मावती’ ने रिलीज से पहले ही कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है. खबर है कि बाहुबली और दंगल जैसी सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म को लगभग 150 देशों में रिलीज किया जाएगा.’पद्मावती’ को 180 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी इसे 4500 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा.
ये अपने आप में एक शानदार रिकार्ड है. ‘पद्मावती’ को चीन में भी दिखाया जाएगा.आपको बता दें फिल्म में पद्मावती के करिदार में दीपिका पादुकोण. अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह और राजा रतन सिंह के किरदार में शाहिद कपूर हैं.
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का पहला गाना ‘घूमर’ अभी हाल ही में रिलीज हुआ है. गाने में दीपिका राजस्थानी फोक डांस करती हुई नजर आ रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के गाने ‘घूमर’ में दीपिका पादुकोण ने जो ड्रेस पहनी है, उसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है वहीं गाने में दीपिका 20 किलो का लहंगा, 11 किलो के गहने और 4 किलो का दुपट्टा पहनकर गोल घूमती दिख रही हैं.