ऋषिकेश: पर्यटन पर्व 2017 के अवसर पर गंगा नदी राफ्टिंग प्रबन्धन समिति द्वारा शिवपुरी, ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम का उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी द्वारा शुभारम्भ किया गया।
पर्यटन मेले में 31 टीमों ने गंगा रिवर राफ्टिंग में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त एक्सपोज हिमालय एडवेंचर टीम को 21 हजार रू0, द्वितीय स्थान प्राप्त कैम्प सी हाव टीम को 11 हजार रू0 एवं तृतीय स्थान प्राप्त बीग बौस इण्डिया टीम को 51 सौ रू0 धनराशि का पुरस्कार प्रबन्धन समिति के माध्यम से विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा दिलाया गया।
गंगा नदी राफ्टिंग प्रबन्धन समिति के अनुशार गंगा में राफ्टिंग कराने के लिए 296 कम्पनियां पंजिकृत है जिसमें से 17 कम्पनियां कुमाऊ की है। राफ्टिंग के व्यवसाय में 3000 लोगों को रोजगार मिला है एवं प्रत्येक वर्ष 15 लाख से अधिक पर्यटक राफ्टिंग के लिए उत्तराखण्ड आते है जिससे प्रतिवर्ष सरकार को कम्पनियों से 70 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर हम अपने प्रदेश को विश्व विख्यात बनाना चाहते हैं तो पर्यटन ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। उत्तराखण्ड में प्राचीन काल से अतिथि देवो भवः की परम्परा रही है। हमें अपनी प्राचीन परम्परागत मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ानी चाहिए।
विधान सभा अध्यक्ष ने प्रतिभागियों को बधाई देते हूए कहा कि सरकार ने पर्यटन को बढाने के लिए कई कदम उठाए हैं एवं जो भी राफ्टिंग पर्यटन मे समस्या है उनका समाधान जल्द ही वे अपने स्तर से करवायेगें। उन्होंने कहा कि हमें राफ्टिंग के साथ-साथ गंगा सफाई की ओर भी सोचना होगा एवं गंगा के मूल्य को समझना होगा।
इस अवसर पर टिहरी जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष जी, श्री लक्ष्मी राज चौहान उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर, सोबत सिंह राणा जिला पर्यटन अधिकारी, दीपक भट्ट, देवेन्द्र सिंह रावत, विक्रम कोठियाल, वेद प्रकाश मैठाणी, दिनेश कठैत, योगेश बहुगुणा आदि लोग मौजूद थे।