देहरादून: पर्वतीय क्षेत्रों में उप खनिजों की लाटों के आवंटन की ई-निविदा में प्रतिभागियों द्वारा बोली लगाई गई जो काफी उत्साहवर्धक रही।
पहली पाली में जनपद पौड़ी गढवाल तहसील सतपुली, ग्राम केशरपुर क्षेत्रफल 0.500 है0 के आधार मूल्य रू0 4,04,250/- के सापेक्ष कुल रू0 33,22,574/- जो कि आधार मूल्य का लगभग 8.21 गुना प्राप्त हुआ है। वहीं दूसरी ओर जनपद उत्तरकाशी, तहसील डुन्डा के क्षेत्रफल 0.400 है0 के आधार मूल्य रू0 2,77,200/- से जबरदस्त परस्पर प्रतिस्पर्धा दिखाते हुऐ रू0 29,46,636/- अधार मूल्य का लगभग 10.63 गुना प्राप्त हुआ है, जनपद पिथौरागढ, तहसील पिथौरागढ के ग्राम माजरी कांड़ा के क्षेत्रफल 0.488 है0 के आधार मूल्य रू0 2,59,875/- के सापेक्ष कुल रू0 3,62,496/- आधार मूल्य का लगभग 1.39 गुना प्राप्त हुआ है।
दूसरी पाली में जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम जमराडी रंतड़ा क्षेत्रफल 0.482 है0 के आधार मूल्य रू0 3,15,315/- के सापेक्ष कुल रू0 5,51,715/- जो कि आधार मूल्य का 1.75 गुना प्राप्त हुआ है। जनपद उत्तरकाशी, के ग्राम असतल-3 के क्षेत्रफल 0.350 है0 क्षेत्रफल के आधार मूल्य रू0 1,61,700/- से जबरदस्त परस्पर प्रतिस्पर्धा दिखाते हुऐ रू0 32,92,700/- जो कि अधार मूल्य का लगभग 20.36 गुना पर जाकर खत्म हुई है। वहीं दूसरी ओर जनपद पौड़ी गढवाल के ग्राम बागी, क्षेत्रफल 0.240 है0 के आधार मूल्य रू0 1,94,040/- के सापेक्ष कुल रू0 14,61,830/- ‘‘जो अभी चल रही है’’।