लखनऊ: पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई आतंकी घटना में मृतक श्रद्धालुओं को आज प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री राजेश मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष प्रशासन डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री अमीर हैदर, महामंत्री सर्वश्री हनुमान त्रिपाठी, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, मारूफ खान एवं श्री एस.जे.एस. मक्कड़, प्रवक्ता श्री अशोक सिंह, श्री संजय बाजपेयी, श्री एस0पी0 गोस्वामी, श्री रमेश मिश्रा, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री आर0पी0 सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री पंकज तिवारी, श्री करूणेश राठौर, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, श्री अचल मेहरोत्रा, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री रेहान अहमद, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री श्यामनरायन तिवारी आदि वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।