क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अब विराट कोहली विराट, मोहम्मद आमिर, बाबर
आजम, राशिद खान और लसिथ मलिंगा जैसे लीजेंड खिलाड़ी एक टीम में खेलते नजर आ सकते है I आपको बता दें कि अगले साल यानी 2020 में एशिया इलेवन और वर्ल्ड कप इलेवन के बीच 2 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।
ये टी20 मुकाबले बांग्लादेश के संस्थापक और राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और दूसरे प्रधानमंत्री थे, जिनकी 1975 में हत्या कर दी गई थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस बात की जानकारी दी है कि एशिया इलेवन वर्ल्ड कप इलेवन के बीच सन 2020 में 18 मार्च से 21 मार्च के बीच दो टी-20 मुकाबलों का आयोजन बांग्लादेश की मेजबानी में किया जाएगा। तो आइए एक नजर डालते हैं कि दोनों टीमों की संभावित टीम क्या हो सकती है और कप्तानी की जिम्मेदारी किसको मिल सकती है I
इन्हें मिल सकती है कप्तानी
एशिया इलेवन की कप्तानी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के हाथों में सौंपी जा सकती है। वहीं वर्ल्ड कप इलेवन टीम का कमान केन विलियमसन के हाथों में दी जा सकती है।
एशिया इलेवन की संभावित एकादश
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, बाबर आजम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सुरेश रैना, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद आमिर, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान I
वर्ल्ड इलेवन की संभावित 11 टीम
डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, केन विलियमसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, आंद्रे रसेल, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर, मिचेल स्टार्क, कगिसो रबाडा, जोफ्रा आर्चर