पाकिस्तान में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेलने के लिए पूर्व और वर्तमान स्टार फुटबॉल खिलाड़ियों का जमावड़ा लगने वाला है। इनमें सबसे बड़ा नाम होगा ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो का। रोनाल्डिन्हो को ये मैच खेलने के लिए आयोजकों की ओर से बड़ी राशि भी मिल रही है।
रोनाल्डिन्हो के अलावा फुटबॉल मैच खेलने के लिए ब्राजील के ही राबर्टो कार्लोस और मैनचेस्टर यूनाइटेड के रियान गिग्स भी पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को तीन से छह लाख डॉलर का भुगतान किया जा रहा है।
इन खिलाड़ियों के अलावा निकोलस अनेल्का, राबर्ट पाइरेस, डेविड जेम्स, जार्ज बोटेंग और लुई बोआ मोर्टे भी मैच में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ी पाकिस्तानी सेना के विशेष विमान से शनिवार सुबह यहां पहुंच गए। खिलाड़ी दो प्रदर्शनी/दोस्ताना मैच में हिस्सा लेंगे। ये मैच कराची और लाहौर में खेले जाएंगे, जिनका आयोजन लेजर लीग्स एंड वर्ल्ड ग्रुप ने पाकिस्तान में खेलों को बढावा देने के लिए किया है। न्यूज इंटरनेशनल अखबार की मानें तो मैच खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा भुगतान रोनाल्डिन्हो को किया जा रहा है। लेजर लीग ने रोनाल्डिन्हो को छह लाख डॉलर दिए हैं। वहीं बाकी खिलाड़ियों को 03-04 लाख डॉलर दिए जा रहे हैं।
हालांकि इस बीच ये प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही एक विवाद में घिरती नजर आ रही है। मैच में इन सितारों के साथ खेल रहे पाकिस्तानी फुटबॉलरों ने शिकायत की है कि उन्हें कोई भुगतान नहीं किया जा रहा। आयोजकों की इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। इन मैचों की टिकट दर दो हजार से तीस हजार पाकिस्तानी रुपए के बीच है।
2 comments