पाकिस्तानी हैलिकॉप्टर ने बुधवार को वायुसीमा क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास तीन सौ मीटर नजदीक तक आ गया और उसके बाद वह वापस लौट गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दोनों पक्षों को जिन नियमों का मानना है उसके मुताबिक, रोटरी विंग एयरक्राफ्ट नियंत्रण रेखा के पास एक किलोमीटर के दायरे में नहीं आ सकते जबकि फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट 10 किलोमीटर के दायरे में नहीं आ सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह वायुसीमा का उल्लंघन पूंछ के गुलपुर सेक्टर में सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर एमआई-17 के तीन हैलीकॉप्टरों में से एक ने किया था। एक अधिकारी ने बताया कि हैलिकॉप्टर जल्द ही वापस लौट गया। किसी भी पक्ष की ओर से किसी तरह की फायरिंग नहीं की गई।
आर्मी के सूत्रों ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई जब हैलिकॉप्टर पाकिस्तान ओरिएंटेड कश्मीर (PoK) के पलांड्री इलाके में था। इस दौरान फायरिंग या ऐसा कोई एक्शन नहीं लिया गया। पाकिस्तान आर्मी की ओर से अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है। इंडियन आर्मी सोर्स ने कहा, “ये एयर स्पेस वॉयलेशन नहीं है। लेकिन, दोनों देशों के बीच बनी सहमति का उल्लंघन जरूर है। हम इस मसले को पाकिस्तान के सामने उठाएंगे।” (हिन्दुस्तान)