नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार को 3 साल से ऊपर हो चुके हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी का क्रेज आज भी लोगों के बीच बरकरार है। उनका रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ इस साल भी हिट रहा और ये सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग हैशटैग भी रहा। ट्विटर ने भारत में इस साल के टॉप 10 ट्रेंडिंग हैशटैग की लिस्ट जारी कर दी है। ‘#Mannkibaat’ के बाद ‘#jallikattu’ और ‘#GST’ सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग रहे।
इस साल देश में जिस हैशटैग का दबदबा रहा वो था ‘#Mannkibaat’। ट्विटर इंडिया ने इसे साल का मोस्ट ट्रेंडिंग हैशटैग का खिताब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ होस्ट करते हैं जिसमें देश के नाम उनका संदेश होता है। देशवासी इस कार्यक्रम को काफी पसंद भी करते हैं।
इसके बाद जो हैशटैग ट्रेंड में रहे वो थे ‘#jallikattu’ और ‘#GST’। गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स जहां इस साल लागू हुआ तो ‘#jallikattu’ का मुद्दा सालभर गरमाया रहा। मुंबई में हुई जबरदस्त बारिश पर बनाया गया हैशटैग ‘#MumbaiRains’ भी ट्रेंड में रहा। इंस्टैंट तीन तलाक को अवैध घोषित किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर बने हैशटैग ‘#TripleTalaq’ नें भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाई।
इसके अलावा ‘#Demonetisation’, ‘#SwachhBharat’, ‘#UttarPradesh’, ‘#GujaratElections’ और ‘#Aadhaar’ हैशटैग टॉप 10 में रहे।
oneindia