नई दिल्ली: केंद्रीय कोयला एवं रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कोल इंडिया लि. एवं इसकी सहायक कंपनियों के लगभग 3 लाख गैर कार्यकारी कर्मचारियों को दिवाली की सौगात देते हुए घोषणा की कि दिवाली से पहले 17 अक्टूबर-धनतेरस से पहले प्रत्येक कर्मचारी को 40 हजार की 51 हजार रुपये एकमुश्त अग्रिम राशि दी जाएगी।
श्री गोयल के इस उदारता की ट्रेड यूनियनों ने सराहना की और इससे दिवाली के अवसर पर कोयला मजदूरों के बीच एक नई आशावादिता का संचार हुआ। एकमुश्त अग्रिम राशि का भुगतान उन कर्मचारियों को किया जाएगा, जो वर्तमान कंपनी की नामावली में हैं।
केंदीय कोयला मंत्री ने सीआईएल के कर्मचारियों की सितम्बर, 2017 में कोयला उत्पादन में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने तथा अक्टूबर, 2017 में अभी तक 13 प्रतिशत की बढोत्तरी हासिल करने में उनकी कर्मठता और लगन की प्रशंसा की। उन्होंने कर्मचारियों से इसी मार्ग पर आगे बढ़ते रहने तथा उत्पादन के पिछले रिकॉर्डों को तोड़ने के लिए प्रेरित किया।
श्री गोयल ने कोयला मजदूरों को बताया कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति सितम्बर, 2017 में 21 प्रतिशत तथा 12 अक्टूबर तक लगभग 22 प्रतिशत के उच्चतर दायरे में है। उन्होंने दिवाली के अवसर पर सभी कर्मचारियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।