पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पीलीभीत पहुंचे और टाइगर रिज़र्व स्थित ईको पर्यटन स्थल चूका का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। चूका स्पाॅट पर पहुंचकर योगी जी ने जब एक ओर जंगल व दूसरी ओर शारदा सागर डैम अथाह जलराशि देखी तो उन्होंने इस स्थल को ईको पर्यटन स्थल के रूप में और विकसित करने का प्रस्ताव भी मांगा।
मुख्यमंत्री जी ने पहले थारू हट (जो अब पक्षियों के नाम से है) देखी। फिर वे वहां पर बनाये गये बैम्बू हट में गये। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से टाइगर सफारी व रेस्क्यू सेण्टर का प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि यहां बोटिंग (जल पर्यटन) की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने चूका पर प्रशिक्षित लोगों को रखने को सलाह दी, जिससे वे पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने चूका स्पाॅट का ठीक से प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर्यटकों के लिए जल हट, नौकायन जैसी और सुविधाएं बढ़ायी जानी चाहिए। चूका स्पाॅट पर अधिकारियों ने उन्हें टाइगर रिज़र्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
योगी जी ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जंगल के भीतर किसी भी हालत में पाॅलीथीन नहीं आनी चाहिए। चूका स्पाॅट सहित अन्य स्थलों की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जंगल के भीतर ऐसी गतिविधियां कतई न हों, जिससे वन्य जीवों को किसी प्रकार की परेशानी हो। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने धान व गन्ना क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया।