देहरादून : श्री बी. एस. सिद्धू, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा विगत दिनों नेत्रदान के सम्बन्ध में आम जनता के मध्य एक व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने तथा नेत्र दान को लेकर सामान्य व्यक्तियों के मन में उठने वाली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से “नयन ज्योति सेल”का गठन कर राज्य पुलिस के आरक्षियों को नियुक्त किया गया था l इन आरक्षियो का कार्य जनपद के प्रमुख अस्पतालों में दुर्घटना आदि के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित कर उनकी सहमति पर कोर्निया ट्रांसप्लांट की टीम को बुला कर नेत्र दान की कार्यवाही संपन्न कराना था l
नयन ज्योति सेल के सदस्यों को दिनांक 11.03.2015 को सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर नयन ज्योति सेल के सदस्य हिमालयन अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ उनके निवास पर पहुँची । परिजनो की सहमति मिलने पर मृतक का कॉर्निया निकालकर हिमालयन अस्पताल स्थित आई बैंक में प्रत्यारोपण हेतु सुरक्षित रखवाया गया।
श्री सिद्धू ने आज दिनांक 13.03.2015 को पुलिस मुख्यालय में नयन ज्योति सेल के सदस्यों – आरक्षी आशीष डोबरियाल, आरक्षी चन्द्रमोहन, आरक्षी सुनील रावत, आरक्षी मनीष नैनवाल, आरक्षी सोनी बाला, आरक्षी सुनीता पाल, आरक्षी जस्सू भट्ट को उत्साहवर्द्धन हेतु एक–एक हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
7 comments