लखनऊ: उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश में भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स स्थापित कर भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये थे। इसी क्रम में श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, उ0प्र0 को भू-माफियाओं के चिन्हीकरण एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
प्रदेश के सरकारी/निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें को शासन की प्राथमिकताओं को देखते हुए पृथक वेब पोर्टल राजस्व परिषद स्तर पर बनाया गया है। यह शिकायतें वर्तमान में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल रंदेनदूंपण्नचण्दपबण्पद पर प्राप्त की जा रही है तथा तहसील दिवस, जनपद एवं अन्य स्तरों पर सीधे भी दी जा रही हैं, जिन्हें पोर्टल पर दर्ज कर लिया जाता है। भू-माफिया सम्बन्धी प्रकरणों की समीक्षा प्रदेश/मण्डल/जनपद/तहसील स्तर पर क्रमशः राज्य स्तरीय टास्क फोर्स, मण्डल स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्तर व तहसील स्तर टास्क फोर्स गठन कर दायित्व निर्धारण किया गया है।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतु नियमित/गहन समीक्षा किये जाने हेतु समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। मुख्यालय स्तर पर भी इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है।
दिनांक-16-03-2018 तक प्रदेश पुलिस की उल्लेखनीय कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-
ऽ अतिक्रमणकर्ताओं की कुल संख्या – 3383
ऽ चिन्हित भू-माफियाओं की संख्या – 1523
ऽ कुल पंजीकृत अभियोगों की संख्या – 2701
ऽ गिरफ्तार/हाजिर अदालत हुए अभियुक्तों की संख्या – 2407
ऽ निस्तारित अभियोगों की संख्या – 1135
ऽ विवेचनाधीन – 1584
भू-माफियाओं के विरूद्व की गयी निरोधात्मक कार्यवाही का विवरणः-
एन0एस0ए0 – 03 (शाहजहांपुर-1, रायबरेली-1, गाजीपुर-1)
गैंगेस्टर अधिनियम -43
(कासगंज-1, मथुरा-1, आगरा-2, प्रतापगढ़-1, गोण्डा-1, पीलीभीत-6, शाहजहांपुर-1, मेरठ-6, गाजियाबाद-7, बिजनौर-2, सम्भल-1, सीतापुर-3, उन्नाव-1, चन्दौली-1, मुजफ्फरनगर-3, देवरिया-6)
गुण्डा अधिनियम – 249Ø
(अलीगढ़-1, हाथरस-7, एटा-6, कासगंज-5, मथुरा-1, आगरा-2, फिरोजाबाद-2, आजमगढ़-1,फतेहपुर-1, प्रतापगढ़-1, कौशाम्बी-5, फर्रूखाबाद-3, कानपुरदेहात-1, कुशीनगर-11, देवरिया-5, हमीरपुर-6, जालौन-1, झांसी-9, ललितपुर-6, श्रावस्ती-10, बलरामपुर-6, गोण्डा-31, बाराबंकी-21, अमेठी-17, बदायूॅ-16, पीलीभीत-4, शाहजहांपुर-1, बस्ती-2, मेरठ-1, गाजियाबाद-18, गौतमबुद्धनगर-6, बिजनौर-2, रामपुर-8, अमरोहा-1, सम्भल-2, उन्नाव-10, लखनऊ-9, चन्दौली-1, मुजफ्फरनगर-9)
गैंगेस्टर अधिनियम 14(1) के अन्तर्गत अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण- 280109312.60/-Ø