चित्रकूट: थाना मानिकपुर क्षेत्रान्तर्गत निही चिरैया के जंगल में आई0एस0-262 बबुली कोल पुत्र राम चरन कोल, साकिन सोसाइटी कोलान, थाना मारकुण्डी, जिला चित्रकूट के गैंग से पुलिस टीमों की मुठभेड़ में उ0नि0 श्री जय प्रकाश सिंह शहीद हो गये थे तथा थानाध्यक्ष बहिलपुरवा उ0नि0 श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी घायल हुए हैं।
मुठभेड़ में गैंग के चार सक्रिय सदस्य सुग्रीव कोल पुत्र महेश कोल निवासी घाटा कोलान थाना बहिलपुरवा, 2-राजू कोल पुत्र ददुवा निवासी निही अवाधर का पुरवा थाना मानिकपुर, 3-श्रीपाल पुत्र रामेश्वर कोल निवासी बरहा पुरवा थाना मानिकपुर एवं 4-गुड्डू पुत्र जंगी कोल निवासी जमुनिहाई थाना मारकुण्डी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार डकैत राजू कोल मुठभेड़ में घायल हुआ था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
आज दिनांक 25-08-2017 को शहीद श्री जय प्रकाश सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास जौनपुर ले जाया गया, जहाॅ पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 श्री आनन्द कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन व अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। इसके उपरांत परिजनों द्वारा शव को अन्तिम संस्कार हेतु वाराणसी ले जाया गया है । शहीद के परिवार को मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 की ओर से 25 लाख रूपये तथा गृह विभाग की ओर से 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गयी।
श्री सुलखान सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा शहीद के परिजनों से वार्ता कर सान्त्वना दी गयी और उ0प्र0 पुलिस की ओर से भरोसा दिया गया है कि दुख की इस घड़ी में पुलिस विभाग उनके साथ हैं ।
वर्तमान स्थितिः- डकैतों से मुठभेड़ अभी बंद है, परन्तु आपरेशन चल रहा है ।
अपर पुलिस महानिदेशक, इलाहाबाद जोन श्री एस0एन0 साबत के नेतृत्व में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट श्री ज्ञानेश्वर तिवारी, पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अनीस अंसारी, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्री दिनेश पी द्वारा काॅम्बिंग की गयी ।
बरामदगी तीन असलहे बरामद हुए हैं ।
1-एक .30 स्प्रिंग फिल्ड रायफल
2-एक .315 बोर तमंचा
3-एक देशी तमंचा
4-भारी मात्रा में जीवित व खोखा कारतूस