17.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी अपराधी रू0 50 हजार का संजय अहेरिया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को कुख्यात रू0 50 हजार के ईनामी अपराधी संजय अहेरिया को साहसिक मुठभेड़ के बाद जनपद-गौतमबुद्वनगर से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

संजय अहेरिया पुत्र रामस्वरूप अहेरिया निवासी-कस्बा व थाना जवां जनपद अलीगढ ।

बरामदगीः

1. 01 अदद 32 बोर पिस्टल

2. 04 अदद जिन्दा 32 बोर

3. 01 अदद खोखा कारतूस 32 बोर

4. 01 अदद मोटरसाईकिल स्पलैण्डर काले रंग की

विगत काफी दिनांे से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा द्वारा निरीक्षक श्री हरीश वर्धन सिंह व उप निरीक्षक श्री मुनेश बाबू के नेतृृत्व में टीम गठित कर जनपद आगरा व आसपास के जनपदों एवं राज्यों में हत्या/लूट/डकैती/अपहरण एवं अन्य सनसनीखेज घटनाओ को अंजाम देने वाले सक्रिय एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुख्यात अपराधी संजय अहेरिया जिस पर रू0 50 हजार का ईनाम घोषित है, थाना क्षेत्र विसरख जनपद गौतमबुद्वनगर में आया हुआ है। सूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि संजय अहेरिया जलालपुर गोल चक्कर से सर्वोत्तम कालेज की तरफ थाना क्षेत्र विसरख वाले रास्ते से कहीं पर जायेगा। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 आगरा टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान जलालपुर गोल चक्कर से सर्वोत्तम कालेज की तरफ थाना क्षेत्र विसरख वाले रास्ते पर पहुॅचकर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी। थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिए के 02 संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की स्पलैण्डर मोटरसाईकिल से जलालपुर गोल चक्कर से सर्वोत्तम कालेज की तरफ थाना क्षेत्र विसरख वाले रास्ते पर आते हुए दिखायी दिये। इस पर एसटीएफ आगरा टीम द्वारा उक्त मोटरसाईकिल सवार दोनांे व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया, इशारा करते ही मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने एसटीएफ आगरा टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। तत्पश्चात एसटीएफ आगरा टीम द्वारा अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करते हुए व आवश्यक बल प्रयोग कर साहसिक पुलिस मुठभेड के बाद अभियुक्त संजय अहेरिया को जलालपुर गोल चक्कर से सर्वोत्तम कालेज की तरफ थाना क्षेत्र विसरख वाले रास्ते से सरकारी टयूवबेल के पासदिनांक 08-04-2018 को समय 15.05 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड के दौरान अभियुक्त संजय अहेरिया के दाहिने कंधे में गोली लगी व एसटीएफ टीम के 03 कर्मचारी उप निरी0 मुनेश बाबू, आरक्षी अरविन्द कुमार ,आरक्षी बल्देव भी मुठभेड के दौरान घायल हो गये एवं इसका 01 साथी वीरेश पुत्र महावीर निवासी-जवां जनपद अलीगढ भागने में सफल रहा। मुठभेड में घायल अभियुक्त संजय अहेरिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विसरख जनपद गौतमबुद्वनगर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया ।

पूछताछ में अभियुक्तने बताया कि वह विगत काफी वर्षो से अपना एक गैंग बनाकर बुलन्दशहर एवं खुर्जा व अन्य कस्बों के रेलवे स्टेशन से पहले उतरकर रात्रि में बाहरी इलाकों के घरो में डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस गैंग के 04 सदस्य 1. मोती अहेरिया, 2.टीटू व 02 अन्य वर्तमान में बुलन्दशहर जेल में निरूद्व है। इसी गैंग के 02 अन्य सदस्य 1. सोनू अहेरिया पुत्र मोती अहेरिया दिनांक 20-12-17 व सत्यवीर दिनांक 01-01-18 को पुलिस मुठभेड में मारे जा चुके हंै। संजय अहेरिया पर 10 से ज्यादा संगीन अभियोग पंजीकृत है।। यह डकैती के 06 अभियोगो में जनपद बुलन्दशहर से वांछित चल रहा था तथा इस पर रू0 50 हजार का ईनाम घोषित था।

अभियुक्त संजय अहेरिया का अपराधिक इतिहासः

क0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 607/08 110जी द0प्र0सं0 जवां अलीगढ
2 76/17 41/109 द0प्र0सं0 ,, ,,
3 83/17 110जी द0प्र0सं0 ,, ,,
4 1960/17 395/397/412 भादवि कोतवाली देहात बु0शहर
5 1961/17 147/148/149/307 भादवि ,, ,,
6 497/17 395/397/412 भादवि ककोड ,,
7 499/17 395/397/412 भादवि ,, ,,
8 514/17 395/397/412 भादवि ,, ,,
9 519/17 395/397/412 भादवि ,, ,,
10 429/17 395/412 भादवि खुर्जादेहात ,,

उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना विसरख जनपद गौतमबुद्वनगर में मु0अ0सं0 236/2018 धारा 307 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग अभियुक्त संजय अहेरिया व वीरेश के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जारही है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More