शामली: थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जनदेड़ी में 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी साबिर पुत्र हाशिम निवासी ग्राम जंधेडी थाना कैराना, जनपद शामली से पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश साबिर मारा गया, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए थे।
मुठभेड़ में घायल थाना प्रभारी निरीक्षक कैराना श्री भगवत सिंह आनन्द, अस्पताल मेरठ व गम्भीर हालत में आरक्षी अंकित तोमर निवासी वाजिदपुर थाना बड़ौत जनपद बागपत को फोर्टिस अस्पताल नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था। आरक्षी अंकित तोमर बीती रात्रि में शहीद हो गया।
श्री आनन्द कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश पुलिस के अधिकारियोें/कर्मचारियों से एक दिन का वेतन शहीद के आश्रित को दिये जाने की अपील की गयी है। मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा शहीद आरक्षी की वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए परिजनों को 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गयी है।
शहीद आरक्षी अंकित तोमर को उ0प्र0 प्रदेश पुलिस एंव मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा हार्दिक रूप से श्रद्धाजंलि देते हुए गहरा दुख प्रकट किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में सतर्कता के निर्देश
अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा महाराष्ट्र में हिंसा के दृष्टिगत प्रदेश में हाई एलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश के पश्चिमी जोन मेरठ व आगरा के जनपदों को विशेष निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, जो शांतिव्यवस्था भंग कर सकते हों, एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। पुलिस की पेट्रोलिंग व गश्त बढ़ाते हुए अधिकारियों को भ्रमणशील रहने के निर्देश गये हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त पुलिस बल को पुलिस लाइन में एकत्रित रखा जाये। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं विशेष शाखा द्वारा अद्यावधिक सूचना एकत्र की जाये तथा सोशल मीडिया पर सर्तक दृष्टि रखी जाये।