कौशाम्बी: थाना करारी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दरियापुर चैराहा महावीर रोड पर चेकिंग के दौरान सामने से आ रही डीसीएम नं0 यू0पी0-73ए-6436 को रोकने के प्रयास किये गये तो डीसीएम सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिससे आरक्षी मो0 कासिम छर्रे लगने से मामूली रूप में घायल हो गया। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश रईस उम्र-26 वर्ष गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीन बदमाशों 1-रईस 2-फिरोज अहमद व 3-अभिनव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 पिस्टल 315 बोर, तमंचा एक अदद मय कारतूस, 02.50 किग्रा0 गांजा व डीसीएम गाडी बरामद की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त रईस व फिरोज के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों व मध्यप्रदेश में विभिन्न अपराधों के कई मुकदमें पंजीकृत हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
इस संबंध में थाना करारी पर मु0अ0सं0 348/17 धारा 307/349/350/351 भादंवि व 25 आम्र्स एक्ट तथा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रईस अहमद निवासी तुर्तीपुर थाना करारी, जनपद कौशाम्बी।
2-फिरोज अहमद निवासी तुर्तीपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी।
3-अभिनव प्रकाश तिवारी निवासी रामबाग रैकवारा थाना पनवार जिला रीवां, मध्यप्रदेश।
बरामदगी
1- 02 पिस्टल 315 बोर,
2- एक तमंचा मय कारतूस,
3- 02.50 किग्रा0 गांजा
4- डीसीएम गाडी नं0 यू0पी0-73ए-6436