देहरादून: प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में पुस्तक मेला आयोजन पर बैठक ली। पुस्तक मेला परेड ग्राउण्ड, देहरादून में होगा। 9 दिवसीस पुस्तक मेला 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक होगा।
पुस्तक मेला को आकर्षक बनाने के लिए स्कूली स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के कार्यक्रम होंगे। इसमें सेमीनार, संगोष्ठि, सांस्कृति कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा।
पुस्तक मेला को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा कैरियर काउन्सिलिंग स्टाल भी लगेगा। पुस्तक मेला को आकर्षक बनाने के लिए प्रतिदिन रस्किन बाण्ड, लीलाधर जगूड़ी, भरत झुनझुन वाला, नालन्दा विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय, शान्ति निकेतन, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति को सेमीनार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। यूथ पर फोकस, विवेकानन्द दर्शन पर स्वामी में कार्यक्रम होगा।
पुस्तक मेला एन0बी0टी0 द्वारा आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न प्रकाशकों को आमंत्रित किया जायेगा। इच्छुक प्रकाशक एन0बी0टी0 से सम्पर्क कर अपने स्टाल की बुकिंग करा सकते हैं। इस पुस्तक मेला का उद्घाटन उत्तराखण्ड के राज्यपाल एवं समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे।
बैठक में अपर निदेशक खेल प्रशान्त आर्य, संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र भट्ट, प्राचार्य डी0ए0वी0 देवेन्द्र भसीन, एन0बी0टी0 उपनिदेशक मयंक सुरोलिया, प्रशासनिक अधिकारी द्विजेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।