लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने क्रिसमस पर्व पर बधाई देते हुए कहा है कि प्रभु यीशु ने दुनिया को समता और सद्भाव के साथ रहने की सीख दी थी।
उन्होने गरीबों और समाज के कमजोर वर्ग के प्रति करूणा और अपने विरोधी के प्रति भी क्षमा का संदेश दिया था। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलकर ही मानवता का कल्याण हो सकता है।