हरदोई: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा सप्ताह का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने गांधी भवन हाल में दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सीडीपीओ, सहायिकाओं से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सीएनडीएस का महत्वपूर्ण योगदान होता है जिनके प्रयास से कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पुष्टाहार व समुचित स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर उन्हे कुपोषण मुक्त बनाया जाता है।
उन्होने कहा कि 16 से 30 दिसम्बर तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सीएनडीएस विभाग शतप्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिलाना सीएनडीएस, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और इसमें सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकाी मधुलता वर्मा सहित अन्य सभी सीडीपीओ व साहिकायें आदि मौजूद रहीं। पोषण पखबाड़ा के अवसर पर गांधी भवन सभागार में सीएनडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पूर्ति आदि विभाग की ओर से स्टाल भी लगाये गये जिनका अवलोकन मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने किया।